मीनापुर. प्रशासन चला गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को चतुरसी पंचायत में वृद्धावस्था पंेशन वितरण शिविर मे दो गुटों मे जम कर मारपीट हुई. मुखिया महानंद राय व पंचायत समिति सदस्य अच्छेलाल राय उलझ पड़े. दोनों के समर्थकों मे मारपीट भी हुई. इसके कारण शिविर मे अफरा तफरी मच गयी. इस संंबंध में पंचायत समिति सदस्य अच्छेलाल राय ने सिवाइपट्टी थाना मे मुखिया समर्थक 13 लोगो पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पंसस का कहना है कि बीच बचाव करने वाले योगेंद्र राम को मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. 15 सौ रु पया नगद छिन लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रामविनय शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है. किंतु प्रमुख राजगीर राम व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद मामला सलट गया है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उमउवि रामपुर रत्न मे वृद्धावस्था पेंशन का विशेष शिविर लगा था. भौतिक सत्यापन चल ही रहा था कि दो गुटों मे मारपीट हो गयी. वाबजूद ऑन द स्पॉट 75 से अधिक वृद्धावस्था आवेदन का निष्पादन किया गया. हालांकि कुछ लोग कम उम्र वाले के आवेदन को स्वीकृत करने के लिए अनावश्यक दवाब बना रहे थे.
मीनापुर पेंशन शिविर में हंगामा
मीनापुर. प्रशासन चला गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को चतुरसी पंचायत में वृद्धावस्था पंेशन वितरण शिविर मे दो गुटों मे जम कर मारपीट हुई. मुखिया महानंद राय व पंचायत समिति सदस्य अच्छेलाल राय उलझ पड़े. दोनों के समर्थकों मे मारपीट भी हुई. इसके कारण शिविर मे अफरा तफरी मच गयी. इस संंबंध में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है