मारवाड़ी युवा मंच ने बैठक कर लिया निर्णय, निशुल्क उपलब्ध करायेगा गाड़ीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच नये कार्यक्रम में मुक्ति रथ का शुभारंभ करेगा. यह गाड़ी शव को निशुल्क श्मशान घाट तक ले जायेगा. यह निर्णय रविवार को मंच की बैठक में लिया गया. इसके संयोजक प्रिंसु मोदी, संजय अगग्रवाल व सुरेश अग्रवाल को बनाया गया. इसके अलावा महिला सशक्तीकरण की भी चर्चा हुई. जिसमें लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाने की बात कही गयी. इसके संयोजक अशोक गोयनका बनाये गये. समर कैंप लगाने के लिए राहुल नाथानी को प्रभार दिया गया. मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देने के लिए अनिल गोयनका संयोजक बनाये गये. बैठक में विवेक अग्रवाल, आयुष बंका, संजय जगनानी, श्याम डालमिया, सुमित चमडि़या, मनोज सर्राफ, सौरभ शाह सहित कई लोग मौजूद थे.
शव को श्मशान पहुंचाने के लिए चलेगा मुक्ति रथ
मारवाड़ी युवा मंच ने बैठक कर लिया निर्णय, निशुल्क उपलब्ध करायेगा गाड़ीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच नये कार्यक्रम में मुक्ति रथ का शुभारंभ करेगा. यह गाड़ी शव को निशुल्क श्मशान घाट तक ले जायेगा. यह निर्णय रविवार को मंच की बैठक में लिया गया. इसके संयोजक प्रिंसु मोदी, संजय अगग्रवाल व सुरेश अग्रवाल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है