गुरुकुल में आनंद प्रेप के 9 छात्र चयनित

मुजफ्फरपुर . गुरुकुल कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित नामांकन जांच परीक्षा में आवासीय आनंद प्रेप स्कूल (गोबरसही गुमटी के पास) के 9 छात्रों ने सफलता हासिल किया है. स्कूल के निदेशक रणधीर कुमार ने बताया कि स्कूल के अतुल आनंद, सौरभ कुमार, ओम राज, अभिषेक राज, सरवेश राज, अनुपम पाठक, शिवम कुमार, हर्ष आदित्य, मोहिनीस राज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 12:03 AM

मुजफ्फरपुर . गुरुकुल कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित नामांकन जांच परीक्षा में आवासीय आनंद प्रेप स्कूल (गोबरसही गुमटी के पास) के 9 छात्रों ने सफलता हासिल किया है. स्कूल के निदेशक रणधीर कुमार ने बताया कि स्कूल के अतुल आनंद, सौरभ कुमार, ओम राज, अभिषेक राज, सरवेश राज, अनुपम पाठक, शिवम कुमार, हर्ष आदित्य, मोहिनीस राज, रौनक कुमार ने सफलता प्राप्त किया है. स्कूल के निदेशक ने इस सफलता पर सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.