जीप से खींच सदर थाने के दारोगा को पीटा, कपड़े फाड़े, रिवॉल्वर छीनी

मुजफ्फरपुर: चिकित्सक के घर लाखों के चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ. इस दौरान संजय कुमार नाम के दारोगा को जीप से खीच कर पीटा गया. उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली गयी, लेकिन पुलिस टीम में शामिल अन्य जवानों ने आरोपित को नहीं छोड़ा, उसे लेकर थाने पहुंचे. मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर: चिकित्सक के घर लाखों के चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ. इस दौरान संजय कुमार नाम के दारोगा को जीप से खीच कर पीटा गया. उसकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली गयी, लेकिन पुलिस टीम में शामिल अन्य जवानों ने आरोपित को नहीं छोड़ा, उसे लेकर थाने पहुंचे. मामला माड़ीपुर के पावर हाउस चौक के पास का है.

वाकया रविवार को दोपहर के समय हुआ. वहीं, गिरफ्तारी के विरोध में आरोपित के परिजन थाने पर पहुंच गये और वहां हंगामा, नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे. लगभग दो घंटे तक ये लोग थाने पर रहे. इसके बाद वापस लौटे. इधर, घायल दारोगा का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले स्थित एक चिकित्सक के घर में दस दिन पहले चोरी हो गयी थी. उसमें चोरों ने बीस लाख रुपये की संपत्ति उड़ायी थी. इस बाबत चिकित्सक ने सदर थाना में चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायी. अनुसंधान में माड़ीपुर पावर हाउस चौक निवासी मो नौशाद की संलिप्तता सामने आयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दारोगा संजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम में संजय प्रसाद के अलावा दारोगा प्रवीण प्रभाकर व एएसआइ ललन सिंह को शामिल किया गया था. टीम को सूचना मिली की मो नौशाद घर पर है. इसके बाद टीम दल-बल के साथ पावर हाउस पहुंच गयी. नौशाद को गिरफ्तार कर लिया, जब पुलिस वहां से निकलने लगी. नौशाद के परिजन उसकी गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच नोंकझोंक भी हुई.
टीम आरोपित के घर से सौ मीटर आगे बढ़ी थी, तभी परिजन और मोहल्लेवालों ने पुलिस जीप को घेर लिये. नौशाद को वहां से निकालने का प्रयास करने लगे. जीप में बैठे दारोगा संजय प्रसाद व प्रवीण प्रभाकर विरोध करने लगे.आक्रोशितों ने संजय प्रसाद को जीप से खींच कर बाहर निकाल लिया. उनपर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. दारोगा के सर, पीठ व छाती पर चोट आयी है. कपड़े भी लोगों ने फाड़ दिये. इसे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया, तब तक पुलिस जीप आरोपित को लेकर थाने चली गयी. मौके पर लोगों की भीड़ जुटते देख हमला करने वाले सभी वहां से फरार हो गये. थोड़ी देर बाद स्थानीय व्यक्ति ने ही दारोगा को बाइक से थाना पर पहुंचा दिया. घायल संजय प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
दारोगा से मारपीट करनेवालों ने संजय प्रसाद का सर्विस रिवॉल्वर छीन लिया. युवक नौशाद को छोड़ने की शर्त पर रिवॉल्वर देने की बात कर रहे थे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के दबाव में युवकों ने रिवॉल्वर दारोगा को लौटा दिया. बताया जाता है कि दारोगा छापेमारी में सादे लिबास में ही गये थे.
थाने पर किया हंगामा
थाने पर नौशाद के भाई मो मुस्ताक का कहना है कि उसके भाई को पुलिस साजिश के तहत फंसा रही है. वह अपने भाई को वहां से लिये बगैर घर वापस नहीं लौटेगा. कुछ लोग नारेबाजी करते हुए थाना के हाजत के पास भी पहुंचने का प्रयास किये. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका. नौशाद की बुआ शहजाहां खातून प्रदर्शन के दौरान बाबर-बार बेहोश हो रही थीं. वह बार-बार थानाध्यक्ष के कमरे की ओर भाग रही थी, लेकिन उन्हें जवानों ने नहीं जाने दिया.
दारोगा पर हमला गंभीर मामला है. गिरफ्तार आरोपित के परिजनों की ओर से थाने पर हंगामा व प्रदर्शन से विधि व्यवस्था बिगड़ी है. उनकी पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज की जायेगी.
अंजनी कुमार झा
सदर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >