बंदरा. प्रखंड के किसानों को गेहूं के फसल में छिड़काव के लिए यूरिया खाद बाजार से अधिक कीमत पर खरीदना पड़ रहा है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन लाइसेंसी खाद की दुकान है. लेकिन किसी भी लाइसेंसी खाद दुकान से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है. जब खाद दुकानदार से यूरिया से खरीदने जाते है तो दुकानदार यूरिया उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हैं, जबकि वहीं यूरिया गैर लाइसेंसी दुकान पर 430 रुपये में आसानी से उपलब्ध है. बंदरा के गाजी सहनवाज, जयप्रकाश यादव, मतलुपुर के चंदन कुमार त्रिवेदी, हरपुर के विजय कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की मिलीभगत से दुकानदार खाद नहीं होने का बहाना बनाकर कालाबाजारी कर रहे हैं. जहां से किसानों को ऊंची कीमत पर खरीदना पड़ता है. इस बाबत बीएओ सूर्यदेव महतो ने बताया कि यूरिया का रैक नहीं लगने के कारण परेशानी हो रही है. शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया का उठाव होगा.
यूरिया का उठाव नहीं होने से किसान परेशान
बंदरा. प्रखंड के किसानों को गेहूं के फसल में छिड़काव के लिए यूरिया खाद बाजार से अधिक कीमत पर खरीदना पड़ रहा है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन लाइसेंसी खाद की दुकान है. लेकिन किसी भी लाइसेंसी खाद दुकान से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है. जब खाद दुकानदार से यूरिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है