मीनापुर. थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार से मुस्तफागंज एसबीआइ शाखा आ रहे जननी ट्रेडस के संचालक हिमांशु कुमार के बाइक की डिक्की से का एक खेमाइपट्टी में एक लाख 30 हजार रुपये से भरा बैग गिर गया. उन्होंने बताया कि पैसे के साथ-साथ आरटीजीएस के कागजात भी थे. हालांकि वह पैसा खेमाइपट्टी में किसी को मिलने की सूचना मिली है. घटना की सूचना एसबीआइ शाखा व मीनापुर थाना को दी गयी है.
बाइक की डिक्की से सवा लाख रु पये गिरा
मीनापुर. थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार से मुस्तफागंज एसबीआइ शाखा आ रहे जननी ट्रेडस के संचालक हिमांशु कुमार के बाइक की डिक्की से का एक खेमाइपट्टी में एक लाख 30 हजार रुपये से भरा बैग गिर गया. उन्होंने बताया कि पैसे के साथ-साथ आरटीजीएस के कागजात भी थे. हालांकि वह पैसा खेमाइपट्टी में किसी को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है