मुजफ्फरपुर. जीरो माइल चौक पर महाजाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये युवा शक्ति मोरचा की ओर से अनिश्चित कालीन अनशन के समर्थन में जीरो माइल चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अध्यक्षता सचिव सत्यप्रकाश उर्फ दीपक ने की. अध्यक्ष शकींद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौक पर जाम की समस्या आम जनता की समस्या है. जाम लगने से मरीज समय पर अस्पताल, बच्चे स्कूल व कर्मचारी, पदाधिकारी ऑफिस नहीं पहुंच पाते हंै. इसे दूर करने के लिये ही लोगों को जागरुक कर अनशन कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा. इसमें बच्चा सिंह, सागर दास, मोहन राय, संजय कुमार, शत्रुधन राय, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, मो शमशाद आदि शामिल थे.
अनशन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान
मुजफ्फरपुर. जीरो माइल चौक पर महाजाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये युवा शक्ति मोरचा की ओर से अनिश्चित कालीन अनशन के समर्थन में जीरो माइल चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अध्यक्षता सचिव सत्यप्रकाश उर्फ दीपक ने की. अध्यक्ष शकींद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौक पर जाम की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है