मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोना लूट मामले के आरोपित वैशाली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बलुआ बसंत निवासी वीरेंद कुमार एवं समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पररा निवासी विकाश झा के घर की कुर्की होगी. शनिवार को इन दोनों के खिलाफ कुर्की का आवेदन आइओ सह थानाध्यक्ष मिथिलेश झा ने सीजेएम अदालत में दिया. मामले में सुभाष झा, आलोक एवं अभिषेक कुमार को सदर पुलिस ने 12 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इनके पास से 18 किलो सोना बरामद किया गया था. छह फरवरी, 2019 को भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस से दस करोड़ की सोना लूट हुई थी.
मुजफ्फरपुर : सोना लूट के दो आरोपितों के घरों की होगी कुर्की
मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस कंपनी से 10 करोड़ के सोना लूट मामले के आरोपित वैशाली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बलुआ बसंत निवासी वीरेंद कुमार एवं समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पररा निवासी विकाश झा के घर की कुर्की होगी. शनिवार को इन दोनों के खिलाफ कुर्की का आवेदन आइओ सह थानाध्यक्ष मिथिलेश […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है