मुजफ्फरपुर : दरभंगा से पुणे जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) पर शुक्रवार की रात पत्थरबाजी की गयी. घटना रात आठ बजे के बाद की है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आधा घंटा तक रुकने के बाद ट्रेन 19.58 बजे खुली. जैसे ही होम सिग्नल को क्रॉस किया, माड़ीपुर ब्रिज के आसपास ट्रेन पर पत्थरबाजी की गयी. इसमें ट्रेन के चालक समेत सवार यात्री बाल-बाल बच गये.
पुणे जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से पुणे जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) पर शुक्रवार की रात पत्थरबाजी की गयी. घटना रात आठ बजे के बाद की है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आधा घंटा तक रुकने के बाद ट्रेन 19.58 बजे खुली. जैसे ही होम सिग्नल को क्रॉस किया, माड़ीपुर ब्रिज के आसपास ट्रेन पर पत्थरबाजी की गयी. इसमें […]
कई पत्थर स्लीपर व सामान्य कोच की खिड़की से अंदर चले गये. इसमें कई यात्री को हल्की चोट लगी है. पत्थरबाजी से एसी कोच बी-वन व ए-वन का कई शीशा टूट गया. चालक व गार्ड ने जब कंट्रोल को मैसेज दिया, तो आनन-फानन में जीआरपी व आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेज जांच-पड़ताल करायी गयी.
हालांकि, पुलिस को पत्थरबाजी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही. ट्रेन के सोनपुर स्टेशन पहुंचने पर कैरेज विभाग के कर्मचारियों ने टूटे शीशा पर स्टिकर चिपका ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है