कुढ़नी (मुजफ्फरपुर). तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से पदमौल रमचंद्रा सड़क मार्ग पर केरमा रघुराम में सोमवार की सुबह साइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों कोचिंग से घर लौट रहे थे. दोनों की पहचान केरमा सरमस्ता निवासी मो. हसनैन के पुत्र अकरम जलाल (13) व पुत्री अतिका हसन (6) के रूप में हुई है. भाई -बहन की मौत से ग्रामीण उग्र हो गये. ऑटो को आग के हवाले करते हुए सड़क जाम कर दी.
कोचिंग से लौट रहे भाई बहन की ऑटो से कुचल कर मौत, जाम की सड़क
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर). तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो की चपेट में आने से पदमौल रमचंद्रा सड़क मार्ग पर केरमा रघुराम में सोमवार की सुबह साइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों कोचिंग से घर लौट रहे थे. दोनों की पहचान केरमा सरमस्ता निवासी मो. हसनैन के पुत्र अकरम जलाल (13) व पुत्री अतिका हसन (6) के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है