मुजफ्फरपुर : डीएम के आदेश पर बुधवार की दोपहर डीटीओ मो नजीर अहमद के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने चांदनी चौक से सुधा डेयरी मोड़ तक एनएच के दोनों किनारे खड़े अवैध ट्रक को हटाया गया. इस दौरान 45 ट्रक व बस का चालान किया गया, इसके अलावा तीन ट्रक चालकों ने ऑनस्पॉट अवैध पार्किंग का जुर्माना भरा.
करीब तीन घंटे तक परिवहन विभाग की टीम एनएच पर डंटी रही तो एनएच से अवैध पार्किंग हट गयी और ट्रैफिक सुगम हो गया. लेकिन अधिकारियों के जाते ही फिर एनएच पर ट्रकों व ऑटो की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान दो ट्रक चालक का पता नहीं चला तो उसे किरान से हटवाया गया. वहीं बस की छतों पर बैठे यात्री को बस रोक उतारा गया. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि चांदनी चौक पर अवैध पार्किंग को लेकर लगातार अभियान जारी रहेगा.
एनएच से सटे सर्विस लेन में सभी गैरेज मालिकों को चेतावनी दी गयी. कहा, सर्विस लेन पर अवैध रूप से गैरेज चलाने वाले सभी मालिकों की सूची तैयार कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए मुहैया करायी जायेगी. इस अभियान में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, इंफोरसमेंट ऑफिसर अनिल कुमार, अमित कुमार गुप्ता व अशोक पासवान शामिल थे.
चांदनी चौक से कच्ची-पक्की तक होगा नो पार्किंग जोन
मुजफ्फरपुर. चांदनी चौक से कच्ची-पक्की के बीच सड़क पर वाहन लगाने पर कार्रवाई हाेगी. सड़क से अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने डीएसपी नगर एवं संबंधित थानाध्यक्ष को वाहनों के पार्किंग पर रोक लगाने व अतिक्रमण हटाने के लिए अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा है. दरअसल एनएच 28 के चौड़ीकरण, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. एनएचएआइ के महाप्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया है कि मानसून से पहले काम पूरा करना है.
नो पार्किंग का बोर्ड लगाने का आदेश : मोतीपुर जाने के क्रम में बुधवार को चांदनी चौक पर ट्रक की लंबी कतार देख डीएम मो सोहैल ने एनएचएआइ के अधिकारियों को दूरभाष पर नो पार्किंग जोने का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.
बाइक व साइकिल चलाने के लिए बने सड़क पर भी बोर्ड लगाने की बात कही. इसके साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष एवं एमवीआइ को नियमित रूप से जांच करने व ट्रैफिक नियम की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिया.