एक मई से सरकारी योजना का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण बैंककर्मी

मुजफ्फरपुर : तीन दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार ने ग्रामीण बैंककर्मियों की मांगें नहीं मानी, तो एक मई को हम सभी ग्रामीण बैंककर्मी बैंक की तमाम सरकारी आर्थिक योजनाओं का बहिष्कार करेंगे. साथ ही साथ संसद के मानसून सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. उक्त बातें यूएफआरआरबीयू के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मुजफ्फरपुर : तीन दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार ने ग्रामीण बैंककर्मियों की मांगें नहीं मानी, तो एक मई को हम सभी ग्रामीण बैंककर्मी बैंक की तमाम सरकारी आर्थिक योजनाओं का बहिष्कार करेंगे. साथ ही साथ संसद के मानसून सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. उक्त बातें यूएफआरआरबीयू के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने कही.

कलमबाग चौक स्थित यूबीजीबी के कलमबाग रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित धरना में स्थानीय संयोजक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक कर्मी पेंशन, प्रायोजक बैंकाें के समान वेतन सहित अन्य सुविधा, पीएफ व सेवाशर्त, अनुकंपा आधारित नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर है. करीब तीन हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ. तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान यूबीजीबी की 18 जिलों में स्थित 14 क्षेत्रीय कार्यालय व 1034 शाखाओं में पूरी तरह काम-काज ठप रहा. . धरना को शम्भू शरण सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, विधान चंद्र सिंह, सुबोध चंद्र सिंह, शम्स नावेद, एएम सोज आदि ने संबोधित किया.

मनियारी में चल रहा काम
मनियारी. पकाही पंचायत स्तिथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बाघी बुधवार को खुला मिला. खाताधारी रामसागर सिंह, सोगारथ सिंह अपने वृद्धा पेंशन लेने आये हुए थे. वहीं वृद्ध दिव्यांग ब्रजेश कुमार चौधरी अपने पेंशन को लेकर दर दर की ठोकर खा रहा था. ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि हमारी यूनियन हड़ताल पर नहीं है. हमलोग सभी कर्मचारी रोजाना की भांति अपने कार्य कर रहे हैं.
मुस्तफागंज में हो रहा लेनदेन
मीनापुर. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के हड़ताल का असर मीनापुर में दिख रहा है. लोग पैसे के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. हालांकि मुस्तफागंज बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का शाखा खुला हुआ मिला. शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनलोगों का संगठन एनओबीडब्लू हड़ताल में शामिल नहीं है. वह लोग मोरल स्पॉट कर रहे हैं. बुधवार को 15 लोगों ने ट्रांजेक्शन किया. दूसरी ओर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टेंगरारी में ताला लटका रहा.
जरूरी काम भी ठप
बोचहां. बोचहां प्रखंड में पांच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की पांच शाखाएं हैं. ग्रामीण बैंक के बंद होने से क्षेत्र में व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. गणपति ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर नवीन कुमार ओझा ने बताया कि बैंक बंद होने से वह अपना व्यवसाय कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं. कुढ़नी. बलिया, रजला, कमतौल, तुर्की, छाजन, केरमा, बाघी, मनियारी समेत अन्य जगहों की शाखा में ताला लटका रहा. कर्मी के हड़ताल पर रहने से लेनदेन और जमा निकासी का काम कराने आये ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
औराई. ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने के हड़ताल पर जाने के कारण प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा औराई, शाही मीनापुर, बैगना, राजखंड समेत सभी युबीजीबी शाखाओं में ताला लटका पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >