कोटियां गांव के ईंट भट्ठे पर बैनर टांगा
मोतीपुर : बरूराज इलाके के आठ चिमनी व्यवसायियों से पांच-पांच लाख रुपये लेवी मांगी गयी है. शुक्रवार की सुबह कोटियां गांव में एक चिमनी पर बैनर टंगा देख इलाके में दहशत फैल गयी. यह चिमनी बखरी निवासी सुनील राय की है. बैनर पर 22 अक्तूबर तक लेवी के रूप में पांच लाख रुपये दिये जाने को कहा गया है. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर, रस्सी जब्त कर लिया है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने भी थाने पहुंच कर छानबीन की. इस घटना से व्यवसायियों में दहशत है. चिमनी मालिक सुनील राय के भाई बरूराज पूर्वी पंचायत के पंसस रणधीर कुमार
आठ चिमनी व्यवसायियों
ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके भाई चिमनी पर गये, तो वहां दो पेड़ों के बीच एक बैनर लगा था. उस पर सभी चिमनी व्यवसायियों से पांच-पांच लाख की लेवी मांगने संबंधी बात लिखी थी. तय तिथि 22 अक्तूबर तक पैसे नहीं दिये जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी उस पर लिखी गयी है. हालांकि उक्त बैनर माओवादियों के किस जोन से जारी किया गया है इस बाबत उस पर कुछ नहीं लिखा था. व्यवसायी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को दी. डीएसपी ने बताया कि वे स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष को विशेष चौकसी का निर्देश दिया है. अब तक चिमनी व्यवसायी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.