पानापुर : बिजली विभाग की लापरवाही पानापुर के वार्ड नंबर तीन में बड़े हादसे को न्योता दे रही है. इस वार्ड में करीब डेढ़ किलोमीटर तक नंगे तार को हरे-भरे पेड़ों में बांध कर ले जाया गया है. इसको लेकर तीन वर्षों से दर्जनों उपभोक्ता विभाग को ज्ञापन सौंप कर परेशान हैं. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वार्ड में पड़ने वाली महादलित टोले में कई स्थानों पर तार काफी नीचे लटका हुआ है. पंसस पति प्रलयंकर कुमार ने बताया कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
हादसे को न्योता दे रहा बिजली का तार
पानापुर : बिजली विभाग की लापरवाही पानापुर के वार्ड नंबर तीन में बड़े हादसे को न्योता दे रही है. इस वार्ड में करीब डेढ़ किलोमीटर तक नंगे तार को हरे-भरे पेड़ों में बांध कर ले जाया गया है. इसको लेकर तीन वर्षों से दर्जनों उपभोक्ता विभाग को ज्ञापन सौंप कर परेशान हैं. लेकिन आश्वासन के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है