मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस अंधेरे में, बढ़ रहा आक्रोश

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में भाजपा नेता सीताराम प्रसाद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 71 वर्षीय सीताराम की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. परिजनों के मुताबिक रविवार को शाम घर से निकले भाजपा नेता देर रात घर नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 8, 2017 8:39 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में भाजपा नेता सीताराम प्रसाद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 71 वर्षीय सीताराम की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. परिजनों के मुताबिक रविवार को शाम घर से निकले भाजपा नेता देर रात घर नहीं लौटे, सोमवार को उनका शव गांव के करीब खेत से बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक भाजपा नेता का शव मक्के की खेत में पड़ा हुआ था. सूचना मिलने के बाद बड़े पुत्र रंजन प्रसाद ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सीताराम प्रसाद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह बहुत ही नेक दिल और मिलनसार इनसान थे. सीताराम प्रसाद एक बड़े किसान को तौर पर भी जाने जाते थे.

सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीताराम प्रसाद के चार पुत्र और एक पुत्री है. दो पुत्र कपड़ा व्यवसायी हैं, राजेश भाजपा में राजनीति करते हैं और छोटा बेटा पवन सरकारी विद्यालय में शिक्षक बताया जा रहा है. मौत की खबर मिलने के बाद सीताराम के घर स्थानीय नेता पहुंचे. प्रसाद हाल में जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सीताराम प्रसाद की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. सीताराम प्रसाद इलाके के जाने-माने किसान भी थे.

यह भी पढ़ें-
कोल्ड ड्रिंक पिला कर डाक बम को लूटा, एनएच किनारे फेंका

Next Article

Exit mobile version