कांटी में दुकानदार से डेढ़ लाख की लूट

कांटी में दुकानदार से डेढ़ लाख की लूट

By PRASHANT KUMAR | April 24, 2025 10:51 PM

कांटी. थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मनी ट्रांसफर सह जेनेरल स्टोर से दिनदहाड़े हथियार के बल पर बदमाशों ने डेढ़ ला रुपये लूट लिये. लूटकांड के पीड़ित ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन दिया. पारू थाना क्षेत्र के मंगुरहिया निवासी शशिकांत के अनुसार बुधवार की दोपहर वह अपनी दुकान पर थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश पहुंचे. हथियार के बल पर 1.5 लाख रुपये लूट ली. तीसरा युवक फोरलेन पर खड़ा होकर दोनों तरफ आने जाने वालों पर नजर रखे हुए था. शशिकांत के अनुसार बदमाशों ने जाते-जाते दोनों मोबाइल भी लूट लिये. पुलिस बुधवार से ही घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है