सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में मजदूरों ने किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने सोमवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया
नौ सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन हवेली खड़गपुर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने सोमवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. झील पथ स्थित संस्कृत पाठशाला से जुलूस प्रारंभ हुआ जो नया पुल, आंबेडकर चौक होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां बीडीओ व सीओ को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. जुलूस का नेतृत्व संगठन के जिला सचिव भरत मंडल, रविन्द्र मंडल, भुवनेश्वर तांती, शेखर तांती, राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राज्य सचिव कृष्णदेव साह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नाम पर सरकारी खजानों की लूट हो रही है. लेकिन चिह्नित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पाता है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि निजीकरण धड़ल्ले से हो रहा है. किसानों की जमीन, अरावली पर्वत और बिजली आदि अदानी को औने पौने दामों पर बेचा जा रहा है. जुलूस में शामिल लोगों ने दो वर्षों से सठबिग्घी गांव के बाढ़ पीड़ितों को अविलंब मुआवजा दो, अग्रहण, शामपुर के आसपास हजारों एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा, खाद बीज की कालाबाजारी पर रोक, पैक्स को सक्रिय कर किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदारी करो, पीरपैंती में किसानों की जमीन छीनकर एक रुपया एकड़ पर अदानी को देना बंद करो, अमेरिकी साम्राज्यवादी सरगना डोनाल्ड ट्रंप बेनुजवेला के राष्ट्रपति को रिहा करो, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ के नारे लगा रहे थे. मौके पर रविन्द्र मंडल, भरत मंडल, भुवनेश्वर तांती, रंजीत राम, नारायण यादव, उत्तम दास, राजीव मंडल, सुधीर यादव, किरण देवी, ऊषा देवी, कल्पना देवी, संगीता देवी, रघुनंदन कुमार, उपेन्द्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
