पशुओं को खुले छोड़ेगे तो निगम प्रशासन करेंगी जब्त, वसुलेगी जुर्माना

बैल सहित अन्य पशुओं को आवारा घूमने व खाने के लिए बाजार में छोड़ दें रहे है,

By BIRENDRA KUMAR SING | January 7, 2026 7:45 PM

– निगम प्रशासन शहर में करवा रही माईकिंग, नहीं छोड़े खुले में पशु

मुंगेर

——————–

नगर निगम प्रशासन ने शहर में आवारा घूम रहे पशुओं से हो रही परेशानी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. आवारा पशुओं के साथ ही शहर में आवारा घूम रहे निजी लोगों के पशुओं को भी जब्त किया जायेगा. साथ ही जो लोग पशु छुड़ाने आयेंगे उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. अभियान के प्रथम चरण में निगम प्रशासन शहर में वृहत पैमाने पर माईकिंग करवा कर आमलोगों को इस अभियान की जानकारी दे रही है.

पशुओं को आवारा नहीं छोड़ने को लेकर हो रही माईकिंग

नगर निगम प्रशासन बुधवार को ई-रिक्शा पर ध्वनी विस्तारक यंत्र लगा कर एवं बैनर टांग कर शहर में माईकिंग कराया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों को आगाह किया जा रहा है. जो लोग अपने घरों की गाय, बैल सहित अन्य पशुओं को आवारा घूमने व खाने के लिए बाजार में छोड़ दें रहे है, उनको दो दिनों का मोहलत दिया जा रहा है कि अपने पशुओं को अपने घरों व बथान में ही बांध कर रखें. अगर शहर की सड़कों पर आवारा घुमते पशु मिलेगा तो उसे निगम प्रशासन द्वारा जब्त कर गौशाला में रखा जायेगा. छुड़ाने पर एक निर्धारित जुर्माना उनको भरना होगा.

बाजार में घूम रहे आवारा पशुओं ने बढ़ाई मुश्किल

बाजार में दिनभर वाहनों और पैदल चलने वालों की भीड़ रहती है, ऐसे में सड़क के बीचों-बीच बैठे मवेशी जाम और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. मुख्य बाजार के एक नंबर ट्रैफिक सहित कई जगहों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है. कभी ये पशु सड़क पर बैठ जाते हैं तो कभी अचानक चलने लगते हैं, जिससे वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है. दोपहिया वाहनों के फिसलने और चारपहिया वाहनों के आपस में टकराने की आशंका बनी रहती है. दुकानदारों का कहना है कि पशुओं के कारण ग्राहक असहज महसूस करते हैं, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को हो रही है. सुबह और शाम के समय जब बाजार में भीड़ बढ़ जाती है, तब आवारा पशुओं के बीच से निकलना जोखिम भरा हो जाता है. कई बार पशु आपस में लड़ने लगते हैं या अचानक दौड़ पड़ते हैं, जिससे अफरातफरी मच जाती है.

कहती है मेयर

मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि अभियान से पहले माईकिंग करा कर वैसे लोगों को जानकारी दी जा रही है जो अपने पशुओं को बाजार में आवारा घुमने के लिए छोड़ देते हैं. शहर में घुम रहे आवारा पशुओं को जब्त कर गौशाला में रखा जायेगा. जो लोग छुड़ाने आयेंगे उनसे जुर्माना वसूल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है