मुंगेर विश्वविद्यालय : 15 से 31 जनवरी तक होगी पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-3 के लिये 10 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है.

By AMIT JHA | January 8, 2026 6:29 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 15 जनवरी से 4 केंद्रों पर ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने परीक्षा का शेड्यूल व केंद्रों की सूचना जारी कर दी है.

विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 15 से 31 जनवरी तक होगी. जिसके लिये 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रत्येक दिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. जिसमेें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं परीक्षा को लेकर उक्त सत्र के विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-3 के लिये 10 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. जिसके बाद उक्त सत्र की परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. जिसकी सूचना ससमय विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी जायेगी.

————————————

बॉक्स

————————————

विषयवार बांटे गये अलग-अलग ग्रुप

ग्रुप-ए-

गणित, जंतु विज्ञान, वणस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, वाणिज्य

ग्रुप-बी-

अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान

ग्रुप-सी-

इतिहास, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान

ग्रुप-डी-

हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, संगीत, समाजिक शास्त्र——————————-बॉक्स

———————————-

परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

15.1.2026 ग्रुप-ए, सीसी-10 ग्रुप-बी, सीसी-10

16.1.2026 ग्रुप-सी, सीसी-10 ग्रुप-डी, सीसी-1017.1.2026 ग्रुप-ए, सीसी-11 ग्रुप-बी, सीसी-1119.1.2026 ग्रुप-सी, सीसी-11 ग्रुप-डी, सीसी-1120.1.2026 ग्रुप-ए, सीसी-12 ग्रुप-बी, सीसी-12

22.1.2026 ग्रुप-सी, सीसी-12 ग्रुप-डी, सीसी-1227.1.2026 ग्रुप-ए, सीसी-13 ग्रुप-बी, सीसी-1328.1.2026 ग्रुप-सी, सीसी-13 ग्रुप-डी, सीसी-1329.1.2026 ग्रुप-ए, सीसी-14 ग्रुप-बी, सीसी-1430.1.2026 ग्रुप-सी, सीसी-14 ग्रुप-सी, सीसी-1431.1.2026 एईसीसी-1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है