लालदरवाजा डाकघर लखीसराय के मेदनी चौकी में होगा शिफ्ट, स्थानीय लोगों में आक्रोश

क्षम पदाधिकारी द्वारा लिए गये इस फैसले को यथा शीघ्र स्थिगित कर लालदरवाजा डाकघर को बंद होने से रोका जाय.

By BIRENDRA KUMAR SING | January 8, 2026 7:39 PM

डाक अधीक्षक को ज्ञापन देकर डाकघर के शिफ्टिंग को रोकने की मांग

मुंगेर

डाक निदेशालय के निर्देश पर मुंगेर शहर के लालदरवाजा उप डाकघर को लखीसराय जिले के मेदनी चौकी में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. लेकिन इस डाकघर के पोषक क्षेत्र के वार्ड पार्षद, जनता और राजनीतिक दलों के नेता ने गुरुवार को डाक अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपना और इसके शिफ्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

लालदरवाला डाकघर के पोषक क्षेत्र के वार्ड पार्षद मीना देवी, हीरो कुमार यादव, अंशु वाला, शंकर रजक, तारकेश्वर प्रसाद यादव सहित दर्जनों मुहल्लेवासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन लेकर राजद का एक शिष्टमंडल डाक अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा कि लालदरवाला डाकघर में अधिकांश खाताधारी गरीब, बेरोजगार एवं अशिक्षित लोगों का है. जिसमें अधिकतर संख्या महिलाओं का है. डाकघर बंद होने की स्थिति में सभी खाताधारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा लिए गये इस फैसले को यथा शीघ्र स्थिगित कर लालदरवाजा डाकघर को बंद होने से रोका जाय. जिससे इससे जुड़े लालदरवाजा, गंगानगर, दलहट्टा, छोटी केलावाड़ी निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. राजद नेताओं ने कहा कि अगर इसके शिफ्टिंग को नहीं रोका गया तो स्थानीय हितधारी को साथ आंदोलन की जायेगी. शिष्टमंडल में राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, दिनेश यादव, आदर्श राजा, मंटू शर्मा सहित अन्य शामिल थे.

कहते हैं डाक अधीक्षक

डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि लालदरवाजा डाकघर शिफ्टिंग का आदेश निदेशालय दिल्ली का है. कारोबार और जनहित में इसे यहां से हटा कर मेदनी चौकी शिफ्ट करने का आदेश है. शीघ्र ही यहां से डाकघर को हटा कर मेदनी चौकी में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है