बीएसएफ जवान के निधन पर औरेया गांव में पसरा मातम, दी गई श्रद्धांजलि

अचानक पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन -फानन में उन्हें स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया,

By ANAND KUMAR | January 8, 2026 7:33 PM

हवेली खड़गपुर गंगटा थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक उप निरीक्षक 55 वर्षीय बाबूलाल मरांडी का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. निधन की खबर सुनकर न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार बाबूलाल मरांडी बीएसएफ 77वीं बटालियन में पदस्थापित थे और वर्तमान में कोलकाता स्थित टैगोरविला मुख्यालय में तैनात थे. मंगलवार की शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन -फानन में उन्हें स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उनकी स्थिति गंभीर बनी रही और बुधवार को उसकी मौत हो गई. गुरुवार की सुबह बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव औरैया लाया गया. जहां शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव मातम पसर गया. वहीं जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए गांव एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. दाह संस्कार से पूर्व मृतक जवान को 40 ब्लैक कॉक की अंतिम सलामी दी गई. पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि वे लगभग 31 वर्षों तक ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश की सेवा की. वह कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सरल स्वभाव के थे. उनके असामयिक निधन से बीएसएफ को भी अपूरणीय क्षति हुई है. इधर मौत की सूचना पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, मधुबनी में पदस्थापित बीडीओ मनोज किस्कू, समाजसेवी संजय कुमार, नवल किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन यादव, अविनाश किस्कू सहित अन्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शव यात्रा के दौरान भारत माता के जयघोष लगते रहे. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र एवं दो पुत्रियां छोड़ गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है