सदर बाजार से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

विरुद्ध जमालपुर थाना में चोरी और छिनतई के कई मामले दर्ज हैं.

By AMIT JHA | January 7, 2026 7:06 PM

जमालपुर जमालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर बाजार खलासी मोहल्ला के एक मकान पर छापेमारी कर वहां से आठ अपराधियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया. इनमें एक युवक थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी भी शामिल है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि एक जगह जमा होकर यह लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे, परंतु पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी युवक जमालपुर थाना क्षेत्र के ही हैं. जिनमें मारवाड़ी पट्टी वार्ड संख्या 12 निवासी रामचंद्र महतो का पुत्र 32 वर्षीय आशीष कुमार, खलासी मोहल्ला वार्ड संख्या 22 के अशोक कुमार गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार गुप्ता और गोपाल पटवा का 24 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, वार्ड संख्या 10 रामपुर कॉलोनी रेलवे क्वार्टर संख्या 424 सीडी निवासी राजीव कुमार का पुत्र निखिल कुमार, रेलवे क्वार्टर संख्या 430 सीडी निवासी रजनीकांत सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार सिंह, बलीपुर वार्ड संख्या 18 निवासी मो मिन्नत का 18 वर्षीय पुत्र सहवास उर्फ नेपाली, सफियाबाद निवासी रतन राम का 24 वर्षीय पुत्र राजकमल राम शामिल है. इनमें सेहवाज उर्फ नेपाली थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है. जिसके विरुद्ध जमालपुर थाना में चोरी और छिनतई के कई मामले दर्ज हैं. वही सभी गिरफ्तार अपराधी शराब के नशे में पाये गये. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ के कोर्ट में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है