कब्रिस्तान की जमीन पर बन रहे दुकान निर्माण कार्य को सीओ ने रोका
निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि इस स्थल का निरीक्षण किया गया
जमालपुर जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर दौलतपुर के निकट स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर दुकान निर्माण कार्य पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने रोक लगा दी है. कब्रिस्तान की जमीन पर लगातार विवाद बढ़ने के मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है और आवश्यक दस्तावेज उपस्थित करने का निर्देश दिया गया है. अंचल अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों समीना खातून ने यह दावा किया था कि उसका दो खेसरा जमीन कब्रिस्तान में चला गया है. इसके लिए उन्होंने कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किया, परंतु कब्रिस्तान कमेटी के लोग न तो कागजात प्रस्तुत कर पाये और न ही सरकारी जमीन पर व्यावसायिक उपयोग के लिए दुकान बनाने का अनुमति पत्र ही उपस्थित कर पाया गया, इसलिए दोनों पक्षों को जो है, जैसा है की स्थिति में रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान कमेटी ने दस्तावेज उपस्थित करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है. तबतक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि इस स्थल का निरीक्षण किया गया और संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की दोनों पक्षों को सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. विदित होगी पिछले दिनों एक शव का दफन करने का मामला भी थाना पहुंच गया था. जहां सीओ द्वारा दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामला को शांत कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
