शीतलहर व कनकनाहट भरी ठंड ने जीना किया मुश्किल, अभी नहीं मिलेगी राहत
दिन में समय लोग धूप का आनंद उठाते दिखे. लेकिल धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा के कारण पूरे दिन शीतलहर और कनकनाहट भरी ठंड का प्रकोप जारी रहा.
फोटो संख्या –
फोटो कैप्शन – 18. ठंड का बाजार में दिख रहा असरप्रतिनिधि, मुंगेर
———————–शीतलहर और कनकनाहट भरी ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पिछले दो दिनों से लगातार धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकंपाती ठंड से राहत नहीं मिल रही है. इधर मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन कंपकंपाती ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. जबकि तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार बनी है.
बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों की आंख खुली तो एक बार फिर शीतलहर के प्रकोप ने लोगों को दोबार रजाई में दुबकने पर मजबूर कर दिया, हलांकि पूर्वाह्न 11 बजे खिली धूप निकली. जो पूरे दिन रही. जिससे दिन में समय लोग धूप का आनंद उठाते दिखे. लेकिल धूप निकलने के बावजूद पछुआ हवा के कारण पूरे दिन शीतलहर और कनकनाहट भरी ठंड का प्रकोप जारी रहा. जबकि शाम होते ही एक बार फिर कंपकंपाती ठंड ने लोगों को अपने घरोंं में दुबकने के लिये मजबूर कर दिया. शाम होते ही तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद 8 डिग्री सेल्सियस वाली ठंड का असर लोगों को होता रहा. बुधवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.अगले पांच दिन कनकनाहट भरी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन लोगों को कनकनाहट भरी ठंड और शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. जबकि इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक जहां अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वही न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि इस बीच 15 से 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. जिससे शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
