डाकघर के आधार केंद्र पर ईकेवाईसी के लिए मची है मारामारी

सरकारी आदेश में कहा गया है कि यदि ई केवाईसी नहीं किया गया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा

By AMIT JHA | January 7, 2026 7:09 PM

– सुबह 6 बजे से लाइन में लगते हैं लोग, ठंड में बढी परेशानी

जमालपुर

जमालपुर के प्रमुख डाकघर स्थित आधार केंद्र में इन दिनों मारामारी मची हुई है. हाल यह है कि इस कड़ाके की ठिठुरन वाली सर्दी में भी लोग सुबह 6 बजे से ही पोस्ट ऑफिस गेट पर लाइन लगाने के लिए खड़ा हो जाते हैं. 8 बजे गेट खुलता है. जिसके बाद वे लोग अंदर में आधार सेंटर पर लाइन लगते हैं, परंतु यहां के ऑपरेटर साहब 10:30 बजे सेंटर पहुंचते हैं. जिसके कारण दिनभर समय गंवाने के बावजूद लोगों का काम नहीं होता और शाम में ऐसे लोग वापस हो जाते हैं.

जानकारी के अनुसार सरकार ने हाल के दिनों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के लिए ई केवाईसी को अनिवार्य घोषित कर दिया है. जिसके लिए आधार केंद्र पर जाकर, जिनके आधार कार्ड नहीं बना हुआ है या जिनके आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है. उन्हें दूर करने के लिए पहुंच रहे हैं. सरकारी आदेश में कहा गया है कि यदि ई केवाईसी नहीं किया गया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके कारण गरीब और लाभुकों का आधार केंद्र पहुंचने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. बुधवार को पोस्ट ऑफिस स्थित आधार सेंटर पर मौजूद ममता देवी, उषा देवी, विकास कुमार मंडल, रिंकू कुमार और सुभाष कुमार ने कहा कि सरकार ने राशन कार्ड, किसान सम्मान योजना और मनरेगा मजदूरों का ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है, परंतु इसके लिए साधन उपलब्ध नहीं कराया है. उन लोगों ने बताया कि वे लोग सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं, परंतु यहां का ऑपरेटर ट्रेन से ऑफिस आता है. जिस दिन ट्रेन लेट हो जाती है. उस दिन वह भी लेट हो जाता है. ऐसी स्थिति में गरीब लोग मर रहे हैं, क्योंकि दिन भर में 20 आधार सुधार का काम ही हो पता है.

कहते हैं जिम्मेदार

पोस्टमास्टर संजय चौधरी ने बताया कि एक ऑपरेटर यहां आधार सुधार केंद्र पर दिया गया है, परंतु भीड़ काफी अधिक है. प्रयास है कि सभी लोगों का काम पूरा हो जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है