छेड़खानी व फब्तियां कसने का किया विरोध, तो मनचलों ने चलायी गोली, एक गिरफ्तार

दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By AMIT JHA | August 17, 2025 12:55 AM

तारापुर. कोचिंग में पढ़ाई करने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी और फब्तियां कसने का विरोध करने वाले मनचलों को रोकने गये एक स्थानीय युवक को मनचलों ने गोली मार दी. जो युवक के दाहिने हाथ के तलहथी पर लगी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और गोली बरामद किया. तारापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज निवासी पीयूष कुमार ने बताया कि राजेश सर के पास मोहनगंज में कुछ लड़की ट्यूशन पढ़ने आती है. नवटोलिया गांव का नीतीश यादव एवं पढवाड़ा गांव का गोलू लड़कियों को आते-जाते छेड़ता है और फब्तियां कसता है. इसका विरोध 15 अगस्त को संध्या 5 बजे शाम में मोहनगंज के नीतीश मंडल ने किया. उसे नीतीश यादव और गोलू ने पीट दिया. इसके बाद वह दोनों को समझाने और इस तरह का काम नहीं करने कहा. इस पर नीतीश यादव ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो दोनों मोटरसाइकिल संख्या बीआर-08एन-9909 से भागने लगे. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस बीच गोलू भागने में सफल रहा. जबकि नीतीश छत्रहार रोड मोहनगंज में चंद्रभानु सिंह के मकान में जाकर घुस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से नीतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर मकान के पीछे झाड़ी में पेड़ के समीप से लोड पिस्टल, जिसमें एक गोली 7.05 एमएम तथा केएफ लिखा हुआ गोली बरामद किया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नीतीश यादव पर पूर्व में भी तीन केस थाना में दर्ज है. पुलिस प्राथमिक दर्ज कर गोलू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है