पंचायत सरकार भवन को लेकर ग्रामीणों ने दिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना

पंचायत सरकार भवन को लेकर ग्रामीणों ने दिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना

By AMIT JHA | July 28, 2025 11:45 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर प्रखंड के कौड़िया पंचायत के खंडबिहारी में बन रहे पंचायत सरकार भवन कार्य को बंद कराने तथा इसका निर्माण कौड़िया में किये जाने की मांग को लेकर पंचायत के ग्रामीण ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि खंडबिहारी में पंचायत सरकार भवन अवैध तरीके से बनाया जा रहा है. जबकि बिहार सरकार का नियम है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के मुख्यालय में ही हो. जिसका मुख्यालय कौड़िया है, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण पंचायत भवन का निर्माण मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर खंडबिहारी गांव में करा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गयी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद इससे लेकर न्यायालय में भी ग्रामीण पहुंचे. जिसके बाद न्यायालय द्वारा इसे लेकर जिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया, लेकिन न्यायालय के आदेश के बावजूद इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया और निविदा निकालकर खंडबिहारी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब इस निर्माण कार्य को रोका जाए, अन्यथा लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. धरना में नरेश पासवान, बिपिन खिरहरी, सुखदेव यादव, अरविंद सिंह कुशवाहा, दयानंद यादव, चंदन यादव, नंदकिशोर दास, अभय निषाद, कैलाश पासवान, नवल पासवान, अजय पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है