किसान रजिस्ट्री के प्रति जागरूकता के लिए वाहनों को किया रवाना
किसान की डिजिटल पहचान फार्मर रजिस्ट्री के लिए सोमवार को लगभग आधा दर्जन जागरूकता वाहनों को कृषि कार्यालय सफियाबाद से अलग-अलग क्षेत्र के लिए रवाना किया गया
जमालपुर किसान की डिजिटल पहचान फार्मर रजिस्ट्री के लिए सोमवार को लगभग आधा दर्जन जागरूकता वाहनों को कृषि कार्यालय सफियाबाद से अलग-अलग क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. वाहनों को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालबाबू और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आनंदमूर्ति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग या क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर अपना फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवाना होगा. फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाने पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के आगामी किस्त एवं अन्य सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा सकता है. किसानों को सरकारी योजनाओं का सहज एवं शीघ्र लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है. इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड स्वयं के नाम से ऑनलाइन जमाबंदी किया हुआ भूमि से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल नंबर के साथ अपने किसान सलाहकार कृषि समन्वयक या हल्का कर्मचारी से संपर्क करना होगा. फार्मर रजिस्ट्री संपन्न होने के बाद किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना सत्यापन के ही प्राप्त हो जाएगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में उन्हें लाभ मिलेगा और फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा करने में भी सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं प्रत्येक किसान की अपनी डिजिटल पहचान होगी और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का निर्वाध रूप से लाभ लेने की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
