दो वारंटियों को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंगेर पुलिस को सौंपा

अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपितों को तेतरहाट पुलिस ने खैरी व महिसोना से किया था गिरफ्तार

By BIRENDRA KUMAR SING | March 31, 2025 8:06 PM

अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपितों को खैरी व महिसोना से किया था गिरफ्तार प्रतिनिधि, मुंगेर.

मुंगेर जिले के धरहरा और जमालपुर थाना में दर्ज मामले में फरार चल रहा दो वारंटियों को लखीसराय जिले के तेतरहाट थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसमें एक जहां जमीन के नाम पर 25 लाख ठगी का अभियुक्त है, वहीं दूसरा एससी-एसटी मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तार दोनों वारंटियों को संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

बताया जाता है कि जमालपुर और धरहरा थानाध्यक्ष को अपने-अपने वारंटियों के लखीसराय जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी. दोनों थानाध्यक्ष ने लखीसराय जिले के तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को जानकारी दी और दोनों वारंटियों का टॉवर लोकेशन साझा किया. इसमें बाद तेतरहाट थाना पुलिस ने दो भागों में बंट कर छापेमारी की. बताया गया कि थाना क्षेत्र के शर्मा पेट्रोल पंप के समीप से जमालपुर थाना में दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपित बड़ी दौलतपुर निवासी सहदेव तांती के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि महिसोना से धरहरा थाना में दर्ज एससी-एसटी मामले के नामजद मानगढ़ निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया.

रेलकर्मी ने सन्नी पर ठगी का मामला कराया था दर्ज

बताया जाता है कि रेलकर्मी मनीष कुमार ने 6 जनवरी 2024 को ठगी का मामला दर्ज कराया था. इसमें बड़ी दौलतपुर निवासी सहदेव तांती के पुत्र सन्नी कुमार को नामजद किया था. उस पर जमीन के लिए 25 लाख रुपये ठगी करने आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इधर सूचना मिली कि सन्नी लखीसराय में छिपा हुआ है. लखीसराय पुलिस के सहयोग से सन्नी को गिरफ्तार कर जमालपुर थाना लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है