बाढ़ के पानी में डूबने से दो की मौत
बरियारपुर प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर हादसा
बरियारपुर. प्रखंड के दो अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. बताया गया कि कुमारपुर निवासी महेंद्र सहनी का 42 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सहनी की महदेवा मैदान के पास रेल पुल में बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी काजल दवी सहित अपने दो पुत्र एवं एक पुत्री के साथ बेंगलुर में मजदूरी करता था. वहां से अकेले घर के बगल में हो रहे श्राद्ध कर्म में शामिल होने आया था. शनिवार को वह घर से मछली मारने निकला था. जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की. उसका शव रेल पुल के पास बाढ़ के पानी में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. इधर हरिणमार लतरा गांव के निवासी 53 वर्षीय शिव शंकर सिंह डिगरिया बहियार अपने मवेशी के लिए चारा लाने गया था. जहां पैर फिसलने के कारण वह बाढ़ के गहरे पानी में चला गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
