नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

धरहरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में दो आरोपितों को आवेदन मिलने के महज छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया

By DHIRAJ KUMAR | January 6, 2026 10:43 PM

धरहरा.

धरहरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में दो आरोपितों को आवेदन मिलने के महज छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टी की है. बताया जाता है कि धरहरा में केस दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह अपने घर के बाहर वाले कमरा में बकरी को बांधने गयी थी, तभी माताडीह गांव के साजन कुमार व रामा कुमार ने जबरन हाथ पकड़ कर घर से दूर ले गया. इसके बाद साजन ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन दिए जाने के महज छह घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि नाबालिक की मेडिकल जांच सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है