आज प्रधान शिक्षकों को मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति व विद्यालय पदस्थापन-पत्र

प्रधान शिक्षक को शनिवार को किसी कारणवश अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं

By AMIT JHA | July 18, 2025 6:57 PM

मुंगेर. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित और काउंसलिंग में सफल प्रधान शिक्षकों को शनिवार को सदर प्रखंड स्थित डीआरसीसी कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण किया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी गौरव कुणाल ने दिया. उन्होंने बताया कि प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र देने के लिए डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाए गए हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान चयनित प्रधान शिक्षकों को अपने साथ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक के लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, काउंसलिंग पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व में पदस्थापन व प्रान नंबर से संबंधित दस्तावेज लेकर आना होगा. उन्होंने बताया कि वैसे प्रधान शिक्षक को शनिवार को किसी कारणवश अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं. वैसे प्रधान शिक्षक 20 जुलाई रविवार को बिहार शिक्षा परियोजना, मुंगेर में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 3 बजे तक पहुंचकर अंतिम रूप से अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है