त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला संपन्न
सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में चल रहे त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया.
मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में चल रहे त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. समापन सत्र का उद्घाटन विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार सिंह, प्रबंध करणी समिति के सदस्य गोपाल कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष आनंद ने सामूहिक रूप में दीप प्रज्वलन कर किया. विभाग प्रचारक ने कहा अपना जो विद्यालय है सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर पूरे देश में दूसरा विद्यालय है. कई पीढी पढने और पढाने वाले यहां से निकले. आप सभी मिलकर कुछ ना कुछ नया करते हैं. द्वितीय सत्र में सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर के पूर्व आचार्य सुधांशु ने गुरु पूर्णिमा उत्सव के बारे में बताया. तृतीय सत्र में संस्कृति ज्ञान परीक्षा में संख्या वृद्धि पर विचार किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंध करणी समिति के सचिव डॉ संजीव कुमार, अध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
