इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें मतदान : पीके
इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें मतदान : पीके
जमालपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में लालू, नीतीश व पीएम मोदी के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के लिए वोट दें. ये बातें बुधवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जमालपुर के पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लालू यादव से सीख लेनी चाहिए. जिन्होंने अपने बच्चों के लिए सबकुछ किया. उनका लड़का नवमीं कक्षा पास नहीं है. फिर भी वह चाहते हैं कि उनका लड़का बिहार सीएम बने. आपका बच्चा मैट्रिक, ग्रेजुएशन करने के बाद भी नौकरी के लिये तरसते रहे. जिस नेता को आपने वोट दिया. उसने आपके लिए कोई काम किया है या नहीं. जाति के नाम पर वोट मांगने वाले ने आपके बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूं. आपने आजतक अनाज के लिए वोट दिया, मंदिर के लिए वोट दिया, सिलिंडर के लिए वोट दिया, गुजरात की फैक्ट्री के लिए वोट दिया. ज्यादातर लोग जाति के नाम पर मुर्गा भात खाकर वोट देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार तब तक नहीं सुधरेगा, जबतक आप लोग नहीं सुधरिएगा. मौके पर जमालपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अंजली कुमारी, प्रीतम सिंह, राजीव नयन, रोहित सिन्हा, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह, कुमार चंद्रेश, सुखदेव यादव, दिनेश सिंह, राकेश गोप, राकेश कुमार कुशवाहा, भावेश पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
