परिवार के साथ ही सभी की सलामती के लिए मांगी दुआ

शहर से लेकर गांव तक रमजान के तीसरे जुमा की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ हुई.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 21, 2025 7:36 PM

अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज

मुंगेर. शहर से लेकर गांव तक रमजान के तीसरे जुमा की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ हुई. रमजानुल मुबारक के पाक महीने के तीसरे जुमा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नमाजे ईशा, तरावीह के बाद मुल्क में अमन चैन व सलामती की दुआ की गयी. जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों के मस्जिदों में आने का सिलसिला पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू हो गयी थी. तोपखाना बाजार स्थित जामा मस्जिद, हजरतगंज बाड़ा, खानकाह, दिलावरपुर, चुरंबा, नयागांव, गुलजार पोखर, किला की मस्जिद, सुजावलपुर, मुर्गियाचक, बेलन बाजार सहित अन्य मस्जिदों में काफी संख्या में लोग रमजान के तीसरे जुमा की नमाज अदा करने के लिए उमड़ पड़ी. बड़ों के साथ ही बच्चों में जुमे की नमाज अदा करने के लिए काफी उत्साहित थे. सभी मस्जिद पहुंच कर नमाज अदा की और अपना व अपने परिवार के साथ ही सभी के लिए सलामती की दुआ मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है