एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
सीएचसी टेटिया से बेहतर इलाज के लिये रेफर एक मरीज की गुरुवार को भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी
मुंगेर.
सीएचसी टेटिया से बेहतर इलाज के लिये रेफर एक मरीज की गुरुवार को भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर वहां के चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही बरतने तथा एंबुलेंस में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देकर मरीज को रेफर किये जाने का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मरीजों को शांत कराने का प्रयास किया गया. जबकि उग्र परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों को देखकर सीएचसी के सभी कर्मी स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर फरार हो गये. बताया गया कि टेटियाबंबर निवासी टोला सेवक मंटू मांझी सुबह अपने कार्य स्थल पर बेहोश हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया लगाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया गया. मृतक टोला सेवक की पत्नी तुषा देवी तथा पुत्र सुमन कुमार ने बताया कि सीएचसी से रेफर किये जाने के दौरान उसे एंबुलेंस तो दिया गया, लेकिन एंबुलेंस में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर ही दे दिया गया. जिसकी जानकारी रास्ते में तब हुयी, जब उसके पिता की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि चिकित्सक व कर्मियों की लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हो गयी. इधर मंटू मांझी की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ किया. सूचना मिलते ही टेटियाबंबर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. खबर लिखे जाने तक परिजन इस मामले में पुलिस को लिखित आवेदन दे रहे थे. जबकि चिकित्सक व कर्मी स्वास्थ्य केंद्र से गायब थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
