बेघरों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव

शहर में निकाला जुलूस

By AMIT JHA | July 22, 2025 12:16 AM

जमालपुर. नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र के बेघर लोगों ने सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही जुलूस निकालकर शहर भ्रमण किया. बेघर को आखिर कब तक मिलेगा घर, मुहिम के संयोजक वार्ड पार्षद साईं शंकर ने अंचल अधिकारी को बताया कि प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 5 फरवरी 2022 को ही शहरी गरीब आवास विभिन्न परिवारों को वासित करने के लिए नगर निकाय के निकटवर्ती क्षेत्र में सरकारी भूमि उपलब्ध कर बहुमंजिला आवास का निर्माण करने की बात कही गयी थी. तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जमालपुर अंचल कार्यालय ने अबतक इस पर संज्ञान नहीं लिया तथा भूमि उपलब्ध नहीं कर पाने के कारण बेघरों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. आक्रोशित महिला प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें, अन्यथा सभी बेघर एकजुट होकर शहर के सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करेंगे. बाद में वहां से निकली महिलाओं ने जुलूस की शक्ल में हाथ में तख्तियां लेकर शहर भ्रमण किया. मौके पर माला देवी, रेखा देवी, जुली कुमारी, पूजा देवी, आरती देवी, बबिता देवी, किरण देवी, नगीना देवी, पूनम देवी, शर्मिला कुमारी, किरण देवी, रिंकू, विशाल, रवि, श्याम मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है