एईएन ओपन लाइन और डिवीजन सीएमई वेगन के बीच होगा फाइनल मैच
जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में रेलवे इंटर डिपार्टमेंटल 15 ओवर का क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा है
जमालपुर जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में रेलवे इंटर डिपार्टमेंटल 15 ओवर का क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा है. जिसका दोनों सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेला गया. एक सेमीफाइनल मैच में एईएन ओपन लाइन की टीम ने जीत हासिल की. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डिवीजन सीएमई वेगन की टीम ने विजय हासिल किया. जिसके बाद अब फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला सेमीफाइनल मैच एईएन ओपन लाइन और डिवीजन निर्माण की टीम के बीच खेला गया. जिसमें एईएन ओपन लाइन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवीजन निर्माण की टीम 6 विकेट पर 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में डिवीजन क्रेन का मुकाबला डिवीजन बैगन के बीच हुआ. टॉस जीतकर डिवीजन बैगन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. डिवीजन क्रेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवीजन बैगन की टीम ने 14.01 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिया और 4 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. बताया गया कि अब टूर्नामेंट का फाइनल मैच एईएन ओपन लाइन और डिवीजन सीएमई बैगन टीम के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
