सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के हलिमपुर पटेल चौक पर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया
जमालपुर. इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के हलिमपुर पटेल चौक पर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अबतक दिए गए विकास कार्यों का बुकलेट प्रदेश से मुहैया कराया गया है. इस बुकलेट को आम आदमी तक अभियान चला कर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बुकलेट में नीतीश सरकार की नीतियों और विकास कार्यों का विस्तार से जानकारी दी गई है. 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़कर 1100 करने, युवा आयोग, सफाई आयोग के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है. सड़क, बिजली, हर घर नल का जल, 7 निश्चय योजना जैसे विकास कार्यों को आम लोगों को बताया गया है. मौके पर सनी कुमार, भवेश कुमार, दिनेश मंडल, विनय कुमार, मनोज कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
