गणपति बप्पा मोरिया……. से गूंजा शहर, पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

पंडालों में बुधवार को दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही.

By AMIT JHA | August 27, 2025 7:55 PM

– भक्तिभाव के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा आरंभ, शाम होते ही पूजा पंडालों में भगवान गणपति के दर्शन को श्रद्धालुओं की लगी भीड़ मुंगेर वेद मंत्रोचार के साथ बुधवार को मुंगेर शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में पूरे भक्तिभाव के साथ गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके बाद पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. गणपति पूजा को लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में काफी उत्साह का माहौल है. लोग गणपति का दर्शन कर अपने परिवार के लिये मंगलकामना कर रहे हैं. गणपति पूजा को लेकर शहर के बेकापुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, बक्सा गली, मोगल बाजार, माधोपुर, रायसर, लाल दरबाजा, कासिम बाजार थाना के समीप बने पूजा पंडालों में बुधवार को दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. जहां कोई लड्डू को नैवेद्य लगाकर बप्पा को प्रसन्न करने में मग्न थे, तो कोई गणपति को मोदक का भोग लगा कर उनकी आराधना में लीन थे. विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी तथा शाम होते ही पूजा पंडालों की शोभा और भी बढ़ गयी. इधर शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मेले का आयोजन किया गया. जहां देर शाम तक महिला, पुरूष और बच्चों की भीड़ लगी रही. इस दौरान पूजा पंडालों में स्थापित विशालकाय लम्बोदर का दर्शन कर लोग अभिभूत हो रहे थे. सभी पंडालों में सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है