एमडीएम चावल की कालाबाजारी का शिक्षक पर आरोप

एमडीएम चावल की कालाबाजारी का शिक्षक पर आरोप

By AMIT JHA | July 23, 2025 11:01 PM

धरहरा. धरहरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय पचरूखी में मध्यान्ह भोजन योजना के चावल की कालाबाजारी का शिक्षकों पर आरोप लगाते हुये विद्यालय परिसर में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों की शिक्षकों से बहस भी हो गयी. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी शिक्षक अजय कुमार को दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक अजय कुमार ने चावल की हेराफेरी की है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय बंद होने के बाद चावल को गोदाम में रखवाया गया. इस माह विभाग की ओर से अरवा चावल का आवंटन हुआ था, लेकिन जांच में पता चला कि गोदाम में 7 से 8 क्विंटल अरवा चावल कम है. मामले को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है. जिसके लिये पत्र भी भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है