Bihar News: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने दी जान, मुंगेर में कोचिंग डायरेक्टर पर केस दर्ज

Bihar News: मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र में बीए पार्ट-वन की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने कोचिंग संचालक पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप लगाया. इलाज के दौरान पटना में छात्रा ने दम तोड़ दिया.

By Anshuman Parashar | September 15, 2025 8:51 PM

Bihar News: बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बस्ती में बीए पार्ट-वन की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. 13 सितंबर को छात्रा खुशी कुमारी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां 14 सितंबर की देर रात उसकी मौत हो गई.

कोचिंग संचालक पर गंभीर आरोप

मृतका की मां सुधा देवी ने कोचिंग संचालक रवि कुमार उर्फ श्रेयस पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि खुशी मोहल्ले के मनसा मंदिर के पास उपेंद्र मंडल के पुत्र रवि कुमार से ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और उसके वीडियो व फोटो तैयार कर लिए.

वीडियो वायरल करने की धमकी से बढ़ी परेशानी

परिजनों और मामा पिंटू कुमार का आरोप है कि जब खुशी ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसे मजबूर करना शुरू किया. नहीं आने पर अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी. मानसिक दबाव से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या का कदम उठा लिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

परिजनों ने पुलिस को आरोपी और छात्रा के कुछ फोटोग्राफ्स व वीडियो पेन ड्राइव में उपलब्ध कराए हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर आरोपी रवि कुमार उर्फ श्रेयस के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है.

Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान