हटिया परिसर से एक तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को एक तस्कर को 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 10:36 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को एक तस्कर को 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरगंज स्थित हटिया परिसर में एक व्यक्ति देसी शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने हटिया परिसर में छापेमारी की तो धंधेबाज पुलिस को देखकर भागने लगा. तब पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक प्लास्टिक का बोरा मिला. जिसमें 500 एमएल का 24 पॉलिथिन का पैकेट पाया गया जो कुल 12 लीटर देसी महुआ शराब था. गिरफ्तार धंधेबाज मुढेरी गांव निवासी अजय चौधरी का पुत्र साजन चौधरी है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

संत टोला से नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के संत टोला से बुधवार को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. इस मामले में अपहृत लड़की की मां ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरी 16 वर्षीय बेटी सुबह घर से निकली. जिसे किसी अज्ञात युवक ने अपहरण कर लिया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की की मां के आवेदन पर अज्ञात युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

नशे में धुत दो शराबी गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की गस्ती टीम ने कैथी गांव से हीरालाल सिंह के पुत्र रूपेश कुमार व खैरा गांव से मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version