धनंजय ने अंतिम गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर शाहाबाद टीम को फाइनल में दिलायी जगह
धनंजय ने अंतिम गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर शाहाबाद टीम को फाइनल में दिलायी जगह
बरियारपुर. खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शाहाबाद बनाम अमैया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शाहाबाद टीम के खिलाड़ी ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर तीन विकेट से मैच जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. शाहाबाद के कप्तान दिवाकर ने टॉस जीतकर अमैया टीम के कप्तान ऋषि को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया. अमैया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से निक्कू ने 14 गेंद पर तीन छक्का व दो चौका की मदद से 30 रन, विक्की ने 21 गेंद पर दो छक्का व दो चौका की मदद से 21 रन बनाये. विपक्ष टीम के गेंदबाज धनंजय ने चार ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहाबाद की टीम ने सात विकेट खो दिया व अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी. बल्लेबाजी कर रहे धनंजय ने अंतिम गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलायी. इस प्रकार शाहाबाद की टीम फाइनल में पहुंच गयी. धनंजय ने आठ गेंद पर तीन छक्का व एक चौका की मदद से 23 रन व शादाब ने 24 गेंद पर 25 रन बनाये. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए धनंजय को समाजसेवी वाल्मीकि प्रसाद द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर अंपायर अविनाश कुमार, कॉमेंटेटर नीतीश निराला, रीशु राज, साजन, चंदन, संतोष, सुशांत, मनीष, आदित्य, शिवम, दीपक सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
