तुलसी पूजा दिवस पर केसरवानी ठाकुरबाड़ी में हुआ सामूहिक पूजन
नगर के पुरानी चौक स्थित केसरवानी ठाकुरबाड़ी में गुरुवार की देर शाम तुलसी पूजा दिवस पर समाज की महिलाओं ने संध्याकाल में माता तुलसी की पूजा-अर्चना की
हवेली खड़गपुर नगर के पुरानी चौक स्थित केसरवानी ठाकुरबाड़ी में गुरुवार की देर शाम तुलसी पूजा दिवस पर समाज की महिलाओं ने संध्याकाल में माता तुलसी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि, समाज की एकता और कल्याण की कामना कर माता तुलसी से आशीर्वाद की कामना की. पूजन कार्यक्रम की शुरुआत संध्या आरती से हुई, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक विधि विधान के साथ दीप प्रज्वलित कर तुलसी माता की आराधना की. भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण के बीच वातावरण भक्तिमय बना रहा. महिलाओं ने बताया कि तुलसी पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह पारिवारिक संस्कार, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश भी देती है. मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को तुलसी पूजा दिवस की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति, सद्भाव और सहयोग की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया. पूजन कार्यक्रम में प्रीति केसरी, पूजा कुमारी, अमृता केसरी, प्रियंका केसरी, अंकिता कुमारी, उर्मिला केसरी, शिल्पी केसरी, अर्चना कुमारी, नेहा केसरी, हेमलता केसरी, ममता केसरी, रिंकी केसरी, लवली केसरी, परी केसरी, सुनीता कुमारी, श्रेयसी केसरी सहित कई महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
