सेमीफाइनल में जीत दर्ज के बाद मुंगेर टीम का शाहाबाद से होगा फाइनल मुकाबला

प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को मुंगेर बनाम बंगाली टोला खेला गया.

By ANAND KUMAR | December 26, 2025 7:59 PM

बरियारपुर

प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को मुंगेर बनाम बंगाली टोला खेला गया. मुकाबले में मुंगेर ने बंगाली टोला को 122 रनों के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब फाइनल में मुंगेर टीम का मुकाबला शाहाबाद की टीम से आगामी 28 दिसंबर को होगा.

मुंगेर टीम के कप्तान शिव कुमार ने टॉस जीतकर बंगाली टोला के कप्तान गुड्डू को पहले क्षेत्ररक्षण करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने 15.1 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें गोलू ने 30 गेंद पर 9 छक्का, 8 चौका की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली. इसमें उनका हैट्रिक छक्का भी शामिल है. वहीं साहिल ने 13 गेंद पर चार छक्का, दो चौका की मदद से 35 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाली टोला की टीम विशाल स्कोर के दबाव में 10.1 ओवर में 84 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से अमृत ने 10 गेंद पर दो चौका व दो छक्का की मदद से 20 रन बनाया. जबकि विरोधी टीम के गेंदबाज साहिल ने 2 ओवर में 11 रन कर तीन विकेट चटकाये. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए गोलू को मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मौके पर अंपायर सचिन, शमी प्रभात मोनु, कॉमेंटेटर सीप्पु, स्कोरर विशाल, रीशुराज, पुनित, सेतु, अंकित, शिवम, चंदन, नीतिश सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है