सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया वीर बाल बलिदानी दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में वीर बाल बलिदानी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

By RANA GAURI SHAN | December 26, 2025 6:56 PM

मुंगेर. वीर बाल बलिदानी दिवस हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों के उस अद्वितीय बलिदान की याद दिलाता है, जिसने पूरी मानवता को यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है. काफी कम उम्र में भी साहिबज़ादों ने अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर दिया और अमर हो गए. उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में वीर बाल बलिदानी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य के साथ ही उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से वीर बालकों की तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उपप्रधानाचार्य ने कहा कि इतिहास में ऐसे उदाहरण विरले ही मिलते हैं, जहां बाल अवस्था में ही किसी ने धर्म, संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया हो. साहिबज़ादों का जीवन और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा. बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी ने कहा कि वीर बालकों का त्याग और बलिदान हमें सत्य के मार्ग पर सदा अडिग रहने की शक्ति प्रदान करता रहेगा. कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं छात्रों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है