कृषि के क्षेत्र में आयी नई प्रौद्योगिकियों, डिजिटल खेती व कृषि ड्रोन की दी जानकारी
कृषि के क्षेत्र में आयी नई प्रौद्योगिकियों, डिजिटल खेती व कृषि ड्रोन की दी जानकारी
गुड गवर्नेंस डे पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान विषय पर संगोष्ठी आयोजित तारापुर/ हवेली खड़गपुर. गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर गुरुवार को जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी से अवगत कराया. साथ ही कृषि के क्षेत्र में आयी नयी प्रौद्योगिकियों जैसे परिशुद्ध कृषि डिजिटल खेती व कृषि ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया गया. तारापुर. तारापुर के ईं- किसान भवन में गुड गवर्नेंस-डे पर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान विषय पर प्रखंडस्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आत्मा मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक शैलेश कुमार मौजूद थे. अध्यक्षता एसएओ दीप रश्मि ने की. मौके पर संयुक्त निदेशक ने कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और किसानों को सशक्त बनाना है. किसानों को कृषि में नई प्रौद्योगिकीयों जैसे परिशुद्ध कृषि डिजिटल खेती और कृषि ड्रोन के उपयोग के बारे में शिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती और सूक्ष्म सिंचाई जैसी टिकाऊ प्रथाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. एसएओ ने खेतों की मिट्टी की जांच कराने, मधुमक्खी पालन, कृषि यांत्रिकरण, वर्मी बैंड, गोबर गैस प्लांट सहित मशरूम का प्रशिक्षण लेने की सलाह दी. मौके पर बीएओ सीताराम, आईटीसी प्रवाह के प्रदीप कुमार पंकज, बीटीएम आकांक्षा, एटीएम पूजा कुमारी, सोनू कुमार, किसान सलाहकार राजीव कुमार, कृषि समन्यवयक विभंजन सिंह मौजूद थे. हवेली खड़गपुर. गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर प्रखंड के ई-किसान भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसएओ विपुल विप्लव ने की. जबकि उप निदेशक कृषि अभियंत्रण राज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. संगोष्ठी का विषय जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान रखा गया. जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियों से अवगत कराना था. उप निदेशक ने परिशुद्ध कृषि, डिजिटल खेती, कृषि ड्रोन, जैविक खेती एवं सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों के उपयोग पर जोर दिया. एसएओ ने किसानों को बीज वितरण में पहले आओ, पहले पाओ तथा बिना जुताई के मशीन से गेहूं बुआई की तकनीक की जानकारी दी. अंत में पांच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया. मौके पर सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार, रितेश कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार दास, किसान सलाहकार सुदीप पटेल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
