एमयू के छह प्रतिभागी राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में दो सितंबर को लेंगे भाग

मुंगेर विश्वविद्यालय के छह प्रतिभागी दो सितंबर को पटना में आयोजित रेड रन प्रतियोगिता 2025 के राज्य स्तरीय पांच किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग करेंगे.

By AMIT JHA | August 29, 2025 6:47 PM

विश्वविद्यालय में सभी छह प्रतिभागियों का हुआ सत्यापन

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के छह प्रतिभागी दो सितंबर को पटना में आयोजित रेड रन प्रतियोगिता 2025 के राज्य स्तरीय पांच किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग करेंगे. इसके लिए छह प्रतिभागियों का शुक्रवार को एमयू में सत्यापन किया गया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों से कुलपति प्रो संजय कुमार ने मुलाकात की.

एनएसएस कोऑर्डिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय रेड रन 2025 के तहत पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन पाटलीपुत्रा खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में दो सितंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में जिला स्तर के रेड रन 2025 पुरुष वर्ग के प्रथम तीन विजेता एवं महिला वर्ग के प्रथम तीन विजेता जिला नोडल पदाधिकारी के साथ भाग लेंगे. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुंगेर विश्वविद्यालय के छह प्रतिभागियों का एनएसएस कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन किया गया. जिसमें महिला वर्ग में आरडी एंड डीजे कॉलेज की लुसी कुमारी, लाडली कुमारी तथा सृष्टि कुमारी शामिल है, जबकि पुरुष वर्ग में आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रशांत कुमार, गौरव कुमार तथा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के सोनू कुमार हैं. कुलपति ने कहा कि हमें छात्रों के प्रतिभा पर पूरा भरोसा है कि वे बेहतरी प्रदर्शन करेंगे. रेड रन प्रतियोगिता से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी. साथ ही स्वस्थ युवा राष्ट्र निर्माण में अधिक योगदान कर सकते हैं.

एमयू का एनएसएस कैलेंडर 2025-2026 जारी

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने पहली बार अपनी गतिविधियों के लिए वर्ष 2025-2026 का एनएसएस कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसे शुक्रवार को कुलपति प्रो संजय कुमार और कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने जारी किया. इस दौरान एनएसएस कोऑर्डिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को एनएसएस के गतिविधियों को लेकर जानकारी दी. एनएसएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 27 अगस्त को विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एनएसएस कैलेंडर को पारित किया. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा कैलेंडर को जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है