मिनी गन फैक्ट्री से कई अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री से कई अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण बरामद, एक गिरफ्तार

By RANA GAURI SHAN | November 30, 2025 10:16 PM

मुंगेर. मुफस्सिल पुलिस ने रविवार को मनियारचक में अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर अनिल मंडल के घर छापेमारी की. इस दौरान अनिल मंडल के घर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने का काफी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया. साथ ही एक कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान हथियार निर्माण करते कारीगर अनिल मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि छापेमारी के दौरान अनिल मंडल के घर से 19 पीस अर्द्धनिर्मित बैरल, 10 पीस अर्द्धनिर्मित बट, 19 पीस स्प्रींग प्लेट, 18 पीस ट्रिगर, 19 पीस चैंबर प्लेट बरामद किया गया है. इसके अलावे हैंड कटर 1 पीस, सड़सी 2 पीस, रेती 7 पीस, हेक्सा फ्रेम 3 पीस, हेक्सा ब्लेड 10 पीस, छेनी 3, बेल्डिंग तार 10 पीस और सरेस कागज बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अनिल मंडल के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि अनिल मंडल अर्द्धनिर्मित हथियार को फिनिसिंग टच देकर हथियार के सौदागरों को उपलब्ध कराने का काम करता है. अनिल मंडल फिनिश किया हुआ हथियार किसे उपलब्ध कराता है और अर्द्धनिर्मित हथियार किससे लेता है. इस संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है